Home » सम्मान » ऋषभदेव उपखण्ड अधिकारी रैगर का किया अभिनन्दन

ऋषभदेव उपखण्ड अधिकारी रैगर का किया अभिनन्दन

खैरवाड़ा। उपखंड अधिकारी रैगर का अभिनंदन करते ग्रामीण। फोटो धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। ऋषभदेव उपखण्ड अधिकारी के पद पर भाग चन्द रेगर के पदभार ग्रहण करने पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा  के नेतृत्व  में उपखण्ड ऋषभदेव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय  ऋषभदेव जाकर उपखण्ड अधिकारी भाग चन्द रेगर का माला पहना , उपर्णा ओढाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रुपलाल मीणा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता जय प्रकाश वाणावत, कल्याणपुर मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार, सरपंच संघ अध्यक्ष हांजाराम मीणा,मण्डल अध्यक्ष अमर चन्द कलासुआ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दबंग नेता पियूष महावीर नागदा, सेवादल अध्यक्ष मुकेश जैन,ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवराम मीणा, सूरजमल मीणा, कृष्ण लाल मीणा, वैसा भाई, राजेन्द्र कुमार मीणा,कावरचन्द मीणा,ब्लॉक महासचिव शान्ति लाल मीणा,धूलेश्वर मीणा, बद्री लाल मीणा,चम्पालाल मीणा, सचिव शान्ति लाल मीणा,दिनेश मीणा, नाथूलाल मीणा,भैरुलाल, धूलेश्वर,वार्ड पंच अशोक कुमार जैन, दशरथ मीणा सहित बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?