Home » सम्मान » अंत्योदय संबल पखवाड़े में हुआ प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान

अंत्योदय संबल पखवाड़े में हुआ प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान

खैरवाड़ा । प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि। फोटो धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय के समिप पलसिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन पूर्व विधायक नानालाल अहारी के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ,समाजसेवी पारस जैन, मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल थे ।शिविर में मुख्य अतिथि आहारी ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की बुनियादी समस्याओं का समाधान तथा सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ उन तक पहुंचे इस हेतु कार्य करना है। उन्होंने उपखंड क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से चल रहे शिविरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए त्वरित कार्य के लिए उनका  आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया। शिविर में  तहसीलदार रेवत राम, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र मीणा, विकास अधिकारी मदन लोहार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत डामोर, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल अग्रवाल, प्रेमचंद कलाल, ओमप्रसाद व्यास ,सहायक विकास अधिकारी अरुण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल सालवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।शिविर में पंचायत क्षेत्र की 11 प्रतिभाशाली छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, मृदा कार्ड, किसानों को खातेदारी अधिकार ,पेंशन प्रमाण पत्र,  पशु बीमा पॉलिसी भी प्रदान की गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव को बढ़ावा देने के लिए केक काटकर बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया ।  धन्यवाद हेमंत मेहता ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?